डीजीपी ने दी बधाई की इनाम की अनुसंशा ,हाईटेक तरीके से करते थे डीलिंग
रायपुर।रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान से शुरू होकर पंजाब राज्य से होते हुए छत्तीसगढ़ तक किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब का ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी भी शामिल है जो गुरदासपुर जिले का रहने वाला है।
एसएसपी आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर रेंज के आइजी आईपीएस अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 412.87 ग्राम हेरोइन मोबाइल फोन लग्जरी कार तौल मशीन सिल्वर रोल पेपर एटीएम कार्ड और चेक बुक जब्त की गई हैं।
पाकिस्तान से शुरू हुआ कारोबार रायपुर बना हब
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से हेरोइन की आपूर्ति लवजीत सिंह द्वारा की जाती थी जो अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नम्बरों के माध्यम से संपर्क में रहता था। रायपुर में आरोपी सुवित श्रीवास्तव ने कमल विहार स्थित अपने मकान को सप्लाई नेटवर्क का पूरा हब बना रखा था।
हाईटेक तरीके से करते थे ड्रग डीलिंग
एसएसपी रायपुर लाल उमेंद सिंह के अनुसार आरोपी ग्राहकों को हेरोइन की डिलीवरी वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए करते थे। जांच में सामने आया कि पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। जाँच के दौरान करोड़ों रुपये के लेन-देन के सबूत मिल चुके हैं।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक़ तीन अगस्त को क्राइम ब्रांच व टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार स्थित मकान में छापेमारी कर लवजीत सिंह सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद लोकल नेटवर्क से जुड़े अन्य छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में लवजीत सिंह उर्फ बंटी ग्राम माडी टाण्डा गुरदासपुर, पंजाब सुवित श्रीवास्तव राजनांदगांव निवासी वर्तमान में रायपुर
अश्वन चंद्रवंशी डोंगरगांव निवासी, वर्तमान में कमल विहार रायपुर लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव तेलीबांधा रायपुर अनिकेत मालाधरे गोंदिया महाराष्ट्र निवासी रायपुर मनोज सेठ महासमुंद निवासी रायपुर मुकेश सिंह टाटीबंध रायपुर जुनैद खान उर्फ सैफ चिला मौदहापारा रायपुर राजविंदर सिंह उर्फ राजू मूल निवासी पंखाजूर वर्तमान में रायपुर शामिल है ।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 600/25 के तहत धारा 21 सी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी
एसएसपी रायपुर ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और पूछताछ के बाद जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
डीजीपी ने दी बधाई की इनाम की अनुसंशा

प्रदेश के डीजीपी अरुणदेव गौतम ने रायपुर पुलिस की इस सफलता पर बधाई देते हुए इनाम की अनुशंसा की है । उन्होंने कहा के रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को जहाँ बड़ी मजबूती देगी वहीं लोगों को नशे की लत से बचाने में भी मदद मिलेगी ।

प्रधान संपादक