Explore

Search

October 15, 2025 4:17 pm

हाई कोर्ट के पास लावारिस घूम रहे मवेशी, मालिकों पर एफआईआर

बिलासपुर। हाई कोर्ट के पास सड़क पर लावारिस घूमते मवेशियों से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नगर पालिका की कार्रवाई में दो मवेशी मालिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मवेशियों के कान में लगे टैग से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


बोदरी नगर पालिका की सीएमओ भारती साहू ने बताया कि एक अगस्त की रात सूचना मिली थी कि हाई कोर्ट के सामने कुछ मवेशी हाईवे पर घूम रहे हैं। इससे आने जाने वालों को खतरा था। नगर पालिका की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मवेशियों को पकड़कर मोपका स्थित गोशाला भेजा।
इसके बाद मवेशी मालिकों की तलाश शुरू की गई। कुछ मवेशियों के कान पर टैग लगे थे। इसके आधार पर पशु पालन विभाग से संपर्क किया गया। पशु चिकित्सक से जानकारी मिली कि मवेशी सकरी निवासी बहोरन यादव और बिरकोनी निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव के हैं। दोनों ने अपने मवेशियों को लावारिस छोड़ दिया था। इसके बाद से मवेशी सड़क पर घूम रहे थे। सीएमओ की शिकायत पर मवेशी मालिकों के खिलाफ चकरभाठा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीएमओ साहू ने बताया कि सड़क पर मवेशियों के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। इसे रोकने प्रशासन की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हेँ नगर पालिका की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है और लावारिस मवेशियों को गोशालाओं में भेजा जा रहा है।



इधर सिविल लाइन थाने में भी दर्ज हुआ मामला
नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी दिनेश कौशिक(61) ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र नगर में मालिक द्वारा मवेशियों को सड़क पर लावारिस छोड़ देने की शिकायत मिल रही थी। इसके कारण सड़क जाम होता था। साथ ही हादसों की आशंका बनी रहती थी। शिकायत पर निगम अमले ने मशक्कत के बाद मवेशियों को काउ केचर में भरकर मोपका गोशाला पहुंचाया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मवेशी मालिक संतोष यादव अपने मवेशियों के चारा पानी की व्यवस्था नहीं करता। वह मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ देता है। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS