बिलासपुर।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जुलाई माह में पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए 14 बालकों एवं 137 बालिकाओं सहित कुल 151 अपहृत बच्चों की दस्तयाबी की। इस उपलब्धि के साथ बिलासपुर जिला एक बार फिर राज्य में पहले नंबर पर रहा।
आईजी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला के निर्देश पर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई। एसएसपी ने समस्त अधिकारियों और थाना प्रभारियों को प्रत्येक मामले को संवेदनशीलता के साथ लेकर त्वरित विवेचना एवं कार्रवाई के निर्देश दिए।
तकनीकी साधनों और मुखबिरों की मदद से कई गुमशुदा बच्चे अन्य राज्यों में पाए गए। इसके बाद विशेष दस्तयाबी टीमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में रवाना की गईं, जिनकी कड़ी मेहनत से 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए गए अभियान में यह सफलता हासिल हुई।
इस ऑपरेशन के दौरान ऐसे कई बच्चे जो 6-9 वर्षों से लापता थे, उन्हें उनके परिवारों से मिलाया गया। बच्चों और उनके परिजनों की आंखों में आई खुशी और मुस्कान ने इस अभियान को और भी सार्थक बना दिया।
एसएसपी रजनेश सिंह ने अभियान में लगे सभी अधिकारियों थाना प्रभारियों और विवेचकों की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी दी और नकद इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि इसी से पहले जून माह में चले ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत भी बिलासपुर पुलिस ने 1 हज़ार से अधिक गुमशुदा महिलापुरुषों की दस्तयाबी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।हालाकि ए आकड़े परसेंटेज वाइज थे ।
बिलासपुर पुलिस की यह लगातार दूसरी बड़ी उपलब्धि न केवल जिले के लिए मिसाल बना बल्कि पूरे राज्य में एक अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किया ।

प्रधान संपादक




