बलौदा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज दिनांक 02 अगस्त 2025, शनिवार को 20वीं किस्त की राशि का सीधा लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पात्र किसानों के खातों में हस्तांतरण किया गया।
इस अवसर को किसान सम्मान दिवस के रूप में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बलौदा में मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बलौदा के सभापति रोशन कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद सदस्य संगीता देवेंद्र गौतम, सभापति प्रतिनिधि मनीराम खूंटे, तथा नगर के नर्मदा प्रसाद सोनी भी मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग के सभी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रोशन कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने धान के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन फसलों को भी अपनाने का आग्रह किया एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की।कार्यक्रम के पश्चात किसानों को दलहन के बीजों का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्रधान संपादक