रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश पेशवानी निवासी पंडरी, रायपुर के रूप में हुई है। वहीं, उसका बेटा, जो इस अवैध कारोबार में उसका साझेदार बताया जा रहा है फरार है।
पुलिस के अनुसार एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना के सामने एक छोटा हाथी वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन में सवार रमेश पेशवानी की तलाशी लेने पर टूल बॉक्स से गांजा के कई पैकेट बरामद किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आईपीएस अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपी के घर की भी तलाशी ली गई, जहां बरामदे में लकड़ी के बने ड्रॉअर से गांजा, अफीम और प्रतिबंधित नाइट्रोजेपम टेबलेट बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी रमेश पेशवानी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने फरार पुत्र के साथ मिलकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 1.172 किलोग्राम गांजा 100 नग नाइट्रोजेपम टेबलेट 0.286 ग्राम अफीम एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 04 HW 2591 और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धाराओं 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 के तहत अपराध क्रमांक 196/25 दर्ज किया गया है।
फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय सहित पुलिस टीम के सदस्यों सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय आर. अमित कुमार प्रकाश नारायण पात्रे महिला आरक्षक क्यालजोंग लेप्चा तथा थाना पंडरी से सउनि राजेन्द्र कुर्रे आर. गौतम साहू और अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रधान संपादक