Explore

Search

August 2, 2025 7:03 pm

डीजीपी अरुण देव गौतम के पहल पर दिव्यांग बच्चों के संरक्षण पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित

छत्तीसगढ़ पुलिस एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

रायपुर।पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम की पहल पर दिव्यांग बच्चों के हितों की सुरक्षा विषय पर एकदिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ पुलिस एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के अधिकारों के प्रति पुलिस बल को अधिक संवेदनशील एवं सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने किया। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों (CWPO) के लिए आयोजित किया गया है, ताकि वे दिव्यांग बच्चों से संबंधित मामलों की विवेचना अधिक प्रभावी और मानवीय तरीके से कर सकें।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक संरचनाओं में हो रहे बदलावों के कारण बच्चों को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सिर्फ कानून का विषय नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का भी प्रश्न है।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान दिल्ली स्थित आस्था ऑर्गनाइजेशन से आए विषय विशेषज्ञ श्री प्रतीक अग्रवाल एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री कमल सिंह भदौरिया ने दिव्यांगता से जुड़े कानूनी प्रावधानों समाज की जिम्मेदारी पुलिस की भूमिका तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में विभिन्न जिलों एवं पुलिस मुख्यालय से कुल 135 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें 25 राजपत्रित अधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पूजा अग्रवाल, यूनिसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर श्रीमती चेतना देसाई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS