Explore

Search

August 2, 2025 6:16 pm

दो स्कूली छात्राएं लापता, मुंबई में मिला सुराग, टीम रवाना

बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार की दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। दोनों बालिकाएं गुरुवार को सुबह अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने निकली थीं, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटीं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है। इधर शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बालिकाएं मुंबई में हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम को मुंबई रवाना किया गया है।


लापता बालिकाओं में एक की उम्र नौ साल और दूसरी की 11 साल है। दोनों आपस में बहनें नहीं बल्कि चचेरी बहनें हैं और एक ही घर में रहती हैं। परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह नौ वर्षीय बालिका, जो कक्षा चौथी तक पढ़ चुकी है, अपने चचेरे भाई को स्कूल छोड़ने निकली थी। साथ में उसके रिश्ते की 11 वर्षीय बहन भी थी। दोनों ने बच्चे को स्कूल छोड़ा, लेकिन उसके बाद खुद वापस घर नहीं लौटीं। शाम तक बच्चियों का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित हो उठे और आसपास के मोहल्ले में उनकी तलाश शुरू कर दी। खेत से लौटने के बाद बच्चियों के गायब होने की जानकारी लगते ही स्वजन ने पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अंततः उन्होंने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग की कोशिश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बिल्हा थाना पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दोनों बच्चियों की तस्वीरें अन्य थानों में भेजी गई हैं और जीआरपी से भी सहयोग मांगा गया है।

परिवार और मोहल्ले में गहरी चिंता
एक ही परिवार की दो बच्चियों के अचानक लापता हो जाने से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से व्याकुल हैं। ग्रामीणों और मोहल्लेवालों ने आसपास के गांवों और तालाबों तक खोजबीन शुरू कर दी है। बारिश के चलते सभी संभावित स्थानों की भी तलाशी ली जा रही है। डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि दोनों नाबालिग बालिकाओं के लापता होने की शिकायत मिली है। अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। दोनों बालिकाओं के मुंबई में होने की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम के साथ परिजन को मुंबई रवाना किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS