छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवती की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह निवासी गुरु नानक नगर थाना तिलक नगर दिल्ली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की थी। बातचीत के दौरान वीडियो कॉलिंग के जरिये आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी।
बाद में आरोपी ने व्हाट्सएप पर उक्त वीडियो भेजकर 1 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के द्वारा पैसे न देने पर आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर वीडियो को फेसबुक स्टोरी पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 506, 384 भा.दं.सं. एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67(A)(B) के तहत अपराध दर्ज किया। विवेचना में टेक्निकल टीम के माध्यम से आरोपी की लोकेशन दिल्ली में पाई गई, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक टीम दिल्ली रवाना की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरु नानक नगर दिल्ली से आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब है कि आरोपी बेहद शातिर था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। पूर्व में भी पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। निरंतर तकनीकी निगरानी और प्रयासों के बाद आखिरकार जशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव, उपेन्द्र यादव तथा साइबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्या कहा एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सुने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। ऑपरेशन अंकुश के तहत ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक