Explore

Search

August 2, 2025 5:51 am

ओडिशा से गांजा मंगाकर खपाने की थी तैयारी, मां-बेटा समेत चार गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को करीब 20 लाख रुपये के अवैध सामग्री के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मां-बेटा भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 30 किलो गांजा, दो कार, ढाई लाख रुपये नगद, मोबाइल आदि जब्त किए गए।


सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द निवासी कांति पांडेय और उसका बेटा गिरीश चंद पांडेय ओडिशा से लाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। दबिश देने पर दोनों कार बंद कर घर में घुस गए, लेकिन पूछताछ में गोलमोल जवाब देने पर तलाशी ली गई। बलेनो कार से 30 किलो गांजा मिला। दोनों ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से दीपक गंडा और दिलेश्वर नायक लेकर आए थे, जिन्हें ढाई लाख रुपये भुगतान किया गया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सकरी थाने के पास से दोनों ओडिशा निवासी आरोपितों को पकड़ा और कार से गांजा बिक्री की रकम बरामद की। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कांति पांडेय पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ी जा चुकी है और वर्तमान में जमानत पर थी। गिरफ्तारी से बचने वह अपने बेटे को आरोपित बनाने की चाल चल रही थी और पुलिस को लालच देने की कोशिश भी की, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसकी चालाकी नाकाम हो गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एसीसीयू व सकरी पुलिस की सक्रिय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS