Explore

Search

August 2, 2025 5:47 am

कार से टकराकर गिरा स्कूटी सवार, मदद के बजाए डिक्की से रुपये निकालकर भागा बस ड्राइवर

बिलासपुर। तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार युवक कार से टकराकर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बस का ड्राइवर घायल की मदद करने के बजाए उसकी स्कूटी की डिक्की से 58 हजार 405 रुपये निकालकर ले भागा। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब घायल ने उससे रुपये वापस मांगे तो ड्राइवर पहले टालमटोल करता रहा। बाद में वह मोबाइल बंद कर भाग निकला। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि मंगला अभिषेक विहार में रहने वाले किशोर श्रीवास ई-कामर्स कंपनी में काम करते हैं। रविवार की सुबह वे आफिस के रुपये लेकर किसी काम से निकले थे। तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के सामने उनकी स्कूटी तेज रफ्तार कार से टकरा गई। इससे स्कूटी सवार युवक गिरकर घायल हो गया। इधर इसी समय वहां पर जय झुलेलाल बस का ड्राइवर मित्तू यादव आया। घायल की मदद करने के बजाए वह उसने स्कूटी की डिक्की से 58 हजार 405 रुपये निकाल लिया। जब युवक कुछ होश में आया तो उसे इस घटना की जानकारी हुई। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद उसने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा। इसमें ड्राइवर रुपये निकालते हुए दिखाई दे रहा था। तब युवक और उसके जान पहचान के लोग ड्राइवर के पास पहुंचे। उसे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखाकर रुपये की मांग की। ड्राइवर ने बताया कि उसने तीन हजार रुपये खर्च कर दिए हैं। बाकि रकम वह शाम को देने की बात कहने लगा। इसके बाद वह अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ड्राइवर मुंगेली जिले का रहने वाला है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS