Explore

Search

January 26, 2026 10:09 am

हत्या की आशंका में कब्र से निकाला गया महिला का शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज

बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार को एक महिला का शव हत्या की आशंका में कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला की पहचान सलमा बेगम के रूप में हुई है, जिसकी मौत 13 दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी। वह बिलासपुर के तालापारा में अपने पति के साथ तालापारा में रहती थी। महिला के मायके वालों ने उसके पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


तालापारा के हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाली सलमा की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व अजीमनगर के गांव मझरा नगलिया निवासी बशीर से हुई थी। वर्तमान में तालापारा में मदरसा और होटल का संचालन करता है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि बशीर के मदरसे में पढ़ाने वाली महिला से अवैध संबंध थे, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। 11 जुलाई को इसी विवाद में सलमा की बशीर और उसके भाइयों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि उसे गर्म लोहे से जलाया गया और जबरन हार्पिक पिलाया गया। घटना के बाद 12 जुलाई की रात सलमा की मौत हो गई। उसकी बेटी ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बशीर और उसका परिवार मौके से फरार हो गया।
13 जुलाई को सलमा के शव को उसके पैतृक गांव मिर्जापुर लाया गया और दफनाया गया। दफन के समय शरीर पर गहरे जख्म और नीले निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मृतका के भाई मौलाना नाजिम और रागिब ने बिलासपुर पहुंचकर एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाकात की और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी की संस्तुति पर रामपुर डीएम के आदेश पर शनिवार दोपहर शव कब्र से निकाला गया। एसडीएम अमन देओल, सीएचसी प्रभारी डॉ. अजीम अहमद और सीओ अतुल पांडेय की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिलासपुर पुलिस की टीम भी इस दौरान मौजूद रही। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS