Explore

Search

August 2, 2025 3:26 am

प्रेमचंद जयंती पर साहित्यिक विमर्श और छत्तीसगढ़ी-हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन

बिलासपुर।नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी राजभाषा हिंदी मंच भारत के निर्देश एवं 9वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के तत्वावधान में हिन्दी के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर प्रेमचंद के साहित्यिक प्रदेय एवं उनकी लेखनी की प्रासंगिकता पर सारगर्भित विमर्श हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवधर महंत ने प्रेमचंद की कालजयी कहानी कफन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विश्व की श्रेष्ठ कहानियों में परिगणित है। उन्होंने बताया कि हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ. नामवर सिंह ने प्रेमचंद को तुलसीदास के बाद हिंदी का सबसे बड़ा लेखक कहा था। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि संयोगवश आज ही तुलसीदास और प्रेमचंद दोनों की जयंती है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रूबी मिल्होत्रा ने प्रेमचंद को कालजयी रचनाकार बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की पीड़ा को अपने लेखन के माध्यम से स्वर दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. फूलदास महंत ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित इस ओलंपियाड का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतेंदु हरिश्चंद्र और मुंशी प्रेमचंद जैसे यथार्थवादी लेखकों से परिचित कराना है।

डॉ. अजय सिंह ने प्रेमचंद की कहानी ठाकुर का कुआं की सामाजिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. चित्ररेखा श्रीवास ने किया।

इस अवसर पर डॉ. श्वेता जायसवाल, श्रीमती मनीषा उइके डॉ. सरिता पटेल सुश्री बरखा हलवाई, सौमित्र शर्मा संजय कुमार कुर्रे राजकुमारी तिग्गा आकाश पटेल डॉ. अंजू महिलांग संजू दुबे प्रदीप साहू प्रदीप खूंटे सहित महाविद्यालय और स्कूल के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेषता रही एक रोचक हिंदी छत्तीसगढ़ी शब्द प्रश्नोत्तरी, जिसमें विद्यार्थियों एवं प्रोफेसरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस क्रम में मशरूम के लिए पुटू भिंडी के लिए रमकेलिया मुर्गी के बच्चे के लिए चिंया खरगोश के लिए लमहा उल्लू के लिए घुघुवा नाभि के लिए बोड़री टखना के लिए घुठुवा ओला गिरने को करा गिरिस तथा पेड़ से बंदर के कूदने को बेंदरा ह रुख ले कूदिस जैसे छत्तीसगढ़ी शब्दों से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS