Explore

Search

December 8, 2025 5:30 am

भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजधानी में गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने की कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में बघेल ने कहा कि राजधानी में कई बार गोलियां चल चुकी हैं और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ एसपी बदलने में लगी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतनी घटनाएं हो रही हैं तो आईजी क्या कर रहे हैं?

बघेल ने लिखा उनके रहते बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट जल गया रोज कितनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अफसरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे न तो मुख्यमंत्री कार्यालय को कुछ समझते हैं और न ही गृह मंत्री कार्यालय को। बघेल ने यहां तक कहा कि आईजी खुद को मुख्यमंत्री से ऊपर मानने लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में हाल ही में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं जिनमें गोलीकांड और हत्या के मामले शामिल हैं। बघेल ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS