बिलासपुर। नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में छापेमारी कर अवैध गांजा बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपिया के कब्जे से दो किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है, बरामद किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मटियारी में एक महिला गांजा बिक्री के लिए रखी है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम ने नव-निर्माण ढाबा मेन रोड के पास दबिश दी।
छापेमारी के दौरान सारदा शिकारी निवासी शिकारी मोहल्ला, मटियारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के कब्जे से एक काले रंग के पीठू बैग में रखा हुआ दो किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सउनि सहेत्तर कुर्रे प्रआर कौशल प्रसाद आरक्षक प्रकाश जगत ज्ञानेश्वर यादव और दीपक साहू शामिल रहे ।

प्रधान संपादक