बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उसलापुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के मामले में एक नई उपलब्धि मिली है। स्टेशन को जोन का पहला ड्रॉप एंड गो सुविधा युक्त स्टेशन बनाया गया है, जहां स्वचालित बूम बैरियर व्यवस्था लागू की गई है।
मंडल वाणिज्य विभाग ने वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह सुविधा शुरू की है। इसके तहत यात्री अब अपने परिजनों को स्टेशन छोड़ने या लेने के लिए सात मिनट तक बिना पार्किंग शुल्क दिए वाहन खड़ा कर सकेंगे।
अनुराग सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में लगाए गए अत्याधुनिक ऑटोमैटिक बूम बैरियर से वाहन के प्रवेश और निकास का समय स्वतः दर्ज होगा। सात मिनट से अधिक रुकने पर ही शुल्क वसूला जाएगा। शुल्क की जानकारी भी परिसर में प्रदर्शित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य पार्किंग व्यवस्था को पारदर्शी, विवाद-मुक्त और यातायात नियंत्रण को सुगम बनाना है। श्री सिंह ने कहा कि यह पहल स्टेशन को स्मार्ट और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है और इससे यात्रियों को तेज पारदर्शी और सहज पार्किंग अनुभव मिलेगा।

प्रधान संपादक