Explore

Search

January 26, 2026 10:50 am

एसएसपी के निर्देश पर कोटा पुलिस की सख्त कार्यवाही,कोरी डेम में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 16 वाहन चालकों पर गिरी गाज

बिलासपुर ।पिकनिक स्पॉट कोरी डेम में शराब के नशे में हुड़दंग मचाना और स्टंटबाजी वाहन चालकों को भारी पड़ गया। एसएसपी के निर्देश पर कोटा पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत 16 आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाकर समझाइस देते हुए उठक बैठक कराया और भविष्य ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी ।

गौरतलब हो कि एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले को नशामुक्त बनाने चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान चलाया जा रहा है यह कार्रवाई उसी का एक हिस्सा है जैसे ही उन्हें उत्पात मचाने की जानकारी उन्हें मिली उन्होंने एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए उनके मार्गदर्शन में कोटा थाने की पुलिस ने रविवार को यह अभियान चलाया।

बारिश के मौसम में पुलिस का सुरक्षा पर जोर

बरसात के चलते नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बाकायदा लाउडस्पीकर से मुनादी कर पर्यटकों और ग्रामीणों से नदी के तेज बहाव में नहीं जाने और बच्चों को पानी से दूर रखने की अपील भी कर रही है ।इसके साथ ही शराब सेवन कर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग उप निरीक्षक मीना ठाकुर एएसआई गोपाल प्रसाद खांडेकर एएसआई शिव कुमार साहू एएसआई चंद्र प्रकाश पांडेय सहित पूरे थाना स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा है कि पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग, नशाखोरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS