Explore

Search

July 27, 2025 4:30 pm

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान सफल, एक सप्ताह में 6 गुम नाबालिक बच्चियों को किया सकुशल बरामद

दो बच्चियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश से बाहर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से बरामद किया गया,परिजनों ने किया जशपुर पुलिस का आभार

छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चों को खोजने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीते एक सप्ताह में पुलिस ने 6 गुम नाबालिक बच्चियों को खोजकर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा है। इनमें से दो बच्चियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश से बाहर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से बरामद किया गया।

पहला मामला हिमाचल प्रदेश से बरामद नाबालिक

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी भगा ले गया था। मामले में प्रार्थी ने 06 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ग्राम योल में आरोपी राजेश राम यादव के साथ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम हिमाचल रवाना हुई और बालिका को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर जशपुर लाई। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहलाया-फुसलाया और साथ ले गया। आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 64(2), 87, 96 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जेल भेज दिया गया।

दूसरा मामला दिल्ली से बरामद नाबालिक

चौकी दोकड़ा क्षेत्र की 16 वर्षीय लड़की काम की तलाश में घर से दिल्ली चली गई थी। पुलिस ने गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और पता चला कि बालिका दिल्ली के निर्मल छाया चिल्ड्रन होम में है। पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर बालिका को सकुशल दस्तयाब किया और परिजनों को सौंप दिया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह काम की तलाश में दिल्ली गई थी और किसी अप्रिय घटना का शिकार नहीं हुई।

इन दोनों मामलों सहित पुलिस ने कुल 6 बच्चियों को एक सप्ताह में ढूंढ निकाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि अन्य राज्यों में भी जाकर गुम बच्चों को बरामद कर रही है।

इन मामलों की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आशीष तिवारी चौकी प्रभारी अशोक यादव एएसआई एसन पॉल आरक्षक अविनाश लकड़ा शशिकांत टोप्पो महिला आरक्षक अपोलीना कुजूर राजकुमारी पैंकरा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS