Explore

Search

July 26, 2025 1:19 pm

आरक्षक भर्ती 23-24: लिखित परीक्षा के लिए 15 गुना योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बिलासपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के तहत दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का सफल आयोजन दिनांक 16 नवंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया। यह प्रक्रिया बिलासपुर रेंज के गती केन्द्र क्रमांक-01, द्वितीय वाहिनी, छसवल, सकरी में आयोजित की गई, जिसमें बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली एवं गोरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इस संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी एवं अध्यक्षता एसएसपी बिलासपुर, अध्यक्ष चयन समिति (केंद्र क्रमांक-01, बिलासपुर) द्वारा की गई।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर लिखित परीक्षा हेतु 15 गुना पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है।

व्यापम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद ही व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

एसएसपी बिलासपुर एवं चयन समिति ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते व्यापम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें, जिससे उन्हें समय पर प्रवेश पत्र मिल सके और वे लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। रजिस्ट्रेशन न कराने की स्थिति में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS