Explore

Search

July 26, 2025 12:45 pm

बिलासपुर में तेज रफ्तार स्टंट: सनरूफ से बाहर निकलकर ली सेल्फी, चार युवक गिरफ़्तार

 एसएसपी ने कहा सनरूफ खोलकर स्टंट करना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह जीवन के लिए अत्यंत घातक 

बिलासपुर।हाईकोर्ट की नाराज़गी के बाद पुलिस ने सख़्त रुख़ अपनाया है शहर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए स्टंट करना चार युवकों को महँगा पड़ गया। एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने एक और मामले में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले चार युवकों को गिरफ़्तार किया है।

घटना 23 जुलाई की रात की है, जब कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान इसकी सूचना एसएसपी रजनेश सिंह को मिली जिस पर उनके निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने युवकों को रोका और वाहन जब्त कर लिया।

इस मामले में गिरफ़्तार युवकों में लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत वर्तमान पता विनोबा नगर रमाशंकर कौशिक निवासी पुराना सरकंडा प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा सरकंडा शामिल हैं ।

सेल्फी लेने वाले चारों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 3(5) बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

एसएसपी बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह ने कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनरूफ खोलकर स्टंट करना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह जीवन के लिए अत्यंत घातक भी हो सकता है। पुलिस ने युवाओं से ऐसे कारनामों से दूर रहने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS