Explore

Search

July 26, 2025 12:38 pm

मातृ केयर नर्सिंग होम को सील करने एसडीएम के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

बिलासपुर। महासमुंद जिले के सरायपाली में संचालित मातृ केयर नर्सिंग होम को अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा सील किए जाने के विरुद्ध दायर याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सील खोलने का आदेश दिया है। कोर्ट ने एसडीएम व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
मातृ केयर हॉस्पिटल सरायपाली के संचालक शिबाशीष बेहरा के विरुद्ध प्रशांत कुमार साहू ग्राम छिंदपाली तहसील सरायपाली निवासी द्वारा लापरवाही पूर्ण इलाज करने के कारण उसकी पत्नी विकलांग हो जाने के संबंध में एक लिखित शिकायत थाना सरायपाली जिला महासमुंद में दर्ज कराई गई थी, कि शिबाशीष बेहरा द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया गया जो कि सही तरीके से ना करने के कारण उसे विकलांगता की स्थिति बन गई। उपरोक्त शिकायत के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा मातृ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर शिबाशीष बेहरा के विरुद्ध शिकायत की जांच के संबंध में जांच टीम गठित किया गया था। इसी बीच अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली द्वारा बिना किसी सूचना के दिनांक 28 जून 2024 को मातृ केयर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया, मातृ केयर नर्सिंग होम को सील किए जाने के विरुद्ध डॉक्टर शिबाशीष बेहरा द्वारा हाई कोर्ट अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी और अभ्युदय त्रिपाठी के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की। मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा के कोर्ट में हुई।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि कि छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग होम और क्लीनिकल स्थापना अधिनियम 2010 की के अनुसार बिना कोई पूर्व सूचना के नर्सिंग होम को सील करने का अधिकार नहीं है। अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर बिना कोई पूर्व सूचना के याचिकाकर्ता के नर्सिंग होम को सील किया जाना प्राकृतिक न्याय का उल्लंघन है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता के अस्पताल को तत्काल बंद सील को खोलने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव, कलेक्टर महासमुंद, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद, अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली तथा शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS