Explore

Search

July 26, 2025 12:31 pm

ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस ने कफ सिरप तस्करी का किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ । जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 लीटर से अधिक मात्रा में कुल 228 शीशियां ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरप बरामद की हैं जिसकी बाजार कीमत 44 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर ग्राम रोकबहार, गांधी चौक के पास नाकाबंदी कर जांच की गई।

इस दौरान हीरो होंडा मोटरसाइकिल CG14 B 1267 से आ रहे दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से दो थैलों में छिपाकर रखी गई 228 शीशियां ऑनरेक्स कोडीन बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मनीष सिंह निवासी कोतबा और शाहिद खान  निवासी रोकबहार जिला जशपुर के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी झारखंड के गुमला से यह कफ सिरप लाकर लैलूंगा रायगढ़ में बिक्री की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

कोतबा चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत नशे के सौदागरों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी राकेश सिंह एएसआई अपलेजर खेस प्रधान आरक्षक अजय खेस आरक्षक बूटा सिंह और पवन पैंकरा शामिल थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS