Explore

Search

July 26, 2025 12:48 pm

बिलासा कला मंच ने उच्चभट्टी सीपत में धूमधाम से मनाया 34वां हरेली तिहार उत्सव

गेंड़ी दौड़, नारियल फेंक व रस्साकशी जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं ने बांधा समां,डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में लगभग 60 सदस्य अपने परिवारों सहित पहुंचे

बिलासपुर।बिलासा कला मंच द्वारा ग्राम उच्चभट्ठी सीपत स्थित माँ सती दाई मंदिर परिसर में पारंपरिक उल्लास और ग्रामीण सांस्कृतिक रंग में रंगा 34वां हरेली तिहार उत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। मंच के संस्थापक डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में लगभग 60 सदस्य अपने परिवारों सहित ग्राम पहुंचे और पूरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं पारंपरिक गतिविधियों में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर दर्शन से हुई, जिसमें अध्यक्ष महेश श्रीवास ने सभी को माँ सती दाई मंदिर का परिचय कराया। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उदयराम यादव, जो दो दशकों तक मंदिर सेवा में समर्पित रहे ने मंदिर की स्थापना और इसके महत्व की जानकारी दी।

इस अवसर पर अनेक पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ

कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग) में श्रीमती शोभा बिबे प्रथम और श्रीमती कमलेश पाठक द्वितीय स्थान पर रहीं। सत्तुल खेल में डॉ. सुधाकर बिबे के संचालन में बिनु सिंह नेताम ने पहला और प्रदीप निरनेजक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में पुरुष और महिलाओं के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें महिलाओं की टीम विजेता रही। नारियल फेंक प्रतियोगिता कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें बिनु सिंह नेताम प्रथम और श्यामकार्तिक द्वितीय स्थान पर रहे। गेंड़ी दौड़ सचिव अश्विनी पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें प्रदीप निरनेजक प्रथम और अनूप श्रीवास द्वितीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में सामाजिक सद्भावना को प्रोत्साहित करते हुए समाजसेवी शिवशंकर यादव, पूर्व सरपंच भागवत यादव और वरिष्ठ ग्रामवासी उदय राम यादव का मंच द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही मंच के वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भोजन के बाद आयोजित पावस काव्य गोष्ठी में मंच के रचनाकारों ने वर्षा, ग्रामीण जीवन और संस्कृति पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख रचनाकारों में आरती राय, रश्मि रामेश्वर गुप्ता, लेखनी जाधव, प्रदीप निरनेजक, बिनु सिंह नेताम, दिनेश्वर जाधव, केवलकृष्ण पाठक, डॉ. सोमनाथ मुखर्जी, शत्रुघ्न जैसवानी और डॉ. सुधाकर बिबे शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष महेश श्रीवास ने किया और संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य चंद्रप्रकाश देवरस, राघवेंद्रधर दीवान, अनिल व्यास, डॉ. जी.डी. पटेल, डॉ. भगवती प्रसाद चंद्रा, सुनील तिवारी, नीरज यादव, ओमशंकर लिबर्टी, डॉ. नंदकुमार लास्कर, रामायण सूर्यवंशी, नीलकमल, दिनेश लसहे, राजेन्द्र सूर्यवंशी, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS