Explore

Search

July 24, 2025 7:30 am

 नेता नहीं जनभावना थे बिसाहू दास महंत ,श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसमूह

जांजगीर।क्षेत्र के जन-जन के प्रिय नेता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान जांजगीर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. चरण दास महंत कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं पुत्र सूरज महंत ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों, महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया और अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक अशीष सिंह ठाकुर मोतीलाल देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी राम शरण यादव रघुराज प्रसाद पांडे, लक्ष्मण मुकीम रमेश पैग्वार देवेश सिंह, मदन लाल अग्रवाल दिनेश शर्मा प्रिंस शर्मा सीमा राजू शर्मा यू.सी. शर्मा डॉ. परस शर्मा डॉ. गिरीराज गढेवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर चांपा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला रविंद्र शर्मा सुनील साधवानी, महिला नेत्री नम्रता नामदेव शकुंतला खरे ज्योति किशनन श्रीमती हंसलिया शशि जगतबी संध्या निर्मलकर अजीत राणा हर प्रसाद साहून विष्णु यादव रक्षा सिंह, रेखा सोनवानीन जोगेश्वरी सूर्यवंशी विवेक सिसोदियान प्रीतम कश्यपन संतोष बाबई मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले, दिनेश महंतबी भगवान दास गढ़ेवाल, रामबिलास राठौरबी रफीक खानन रफीक सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत केवल एक राजनेता नहीं बल्कि जनता के दिलों में बसने वाले जननायक थे। उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में जनसमूह की भागीदारी उनके प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाती है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS