बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया। समारोह में उन्होंने रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए जनसहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री साव ने कहा स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी बढ़ाना अनिवार्य है। एक-एक नागरिक और परिवार को इस मुहिम से जोड़कर ही हम रायपुर को देश का नम्बर-1 स्वच्छ शहर बना सकते हैं।
रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित इस समारोह में 25 स्वच्छता निरीक्षकों 144 स्वच्छता दीदियों और 52 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर को देश के मिलियन-प्लस शहरों में चौथा स्थान मिलने, गारबेज-फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग और वाटर प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।
श्री साव ने कहा कि इस उपलब्धि में राज्य के 169 नगरीय निकायों में से 115 शहरों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और इसमें स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि इनके सम्मान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह में रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा हमारी स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र ही रायपुर की स्वच्छता की असली आधारशिला हैं। उनके समर्पण और मेहनत से ही ये उपलब्धियां संभव हो पाई हैं।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने भी सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में भी कार्य कर शहर को साफ और सुंदर बनाया है। दिल्ली में हुए राष्ट्रीय सम्मान समारोह में हमें यह सम्मान आप सभी की वजह से मिला।
कार्यक्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री चन्द्राकर, आयुक्त विश्वदीप अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री प्रीति सिंह समेत सभी जोनों के अध्यक्ष एमआईसी सदस्य पार्षद, अधिकारी और सफाई कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक