थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा में की गई एक के बाद एक कार्रवाइयाँ
बिलासपुर। शहर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने सख़्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में अराजक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध शराब रखने हथियार रखने वारंटियों की गिरफ्तारी और शांति भंग करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
तालापारा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई अंग्रेजी शराब 12 पाव 2.160 वॉल्यूम लीटर देशी प्लेन शराब 23 पाव 4.140 वॉल्यूम लीटर
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
ताहिर खान निवासी तालापारा, साईं मंदिर के पीछे को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।एक लोहे का चापड़ बत्तानुमा हथियार इसी तरह स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों पर कार्रवाई की गई प्रेम शर्मा सिंधी कॉलोनी, गीतांजली अपार्टमेंट केशव प्रसाद पांडेय जरहाभाठा गोविंदा यादव बिरकोना प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत करण कुर्रे तालापारा अरुण डाहिरे मिनीमाता नगर प्रेम बघेल तालापारा अब्दुल रहमान तालापारा मोहम्मद कलीम तालापारा को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का संदेश साफ है कि शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी, अराजकता या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति शांति भंग करता हुआ या अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाए तो तुरंत सूचना दें।पुलिस की यह कार्रवाई आम नागरिकों में विश्वास और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।

प्रधान संपादक