Explore

Search

July 23, 2025 8:27 pm

एएसपी ट्रैफ़िक राम गोपाल ने सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया जन्मदिन

बधाई देने वालों का लगा तांता, कार्यालय में दिखा आत्मीय माहौल,केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर शहर के एएसपी ट्रैफ़िक राम गोपाल नेअपने जन्मदिन के अवसर पर सादगी और आत्मीयता से भरे माहौल में इसे मनाया। पूरे दिन भर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से लेकर ट्रैफ़िक स्टाफ सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पत्रकार व्यापारी और शहर के नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सुबह से ही ट्रैफ़िक पुलिस कार्यालय में जन्मदिन की शुभकामनाओं की गूंज थी। सभी के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सम्मान साफ़ झलक रहा था। सहयोगियों ने राम गोपाल को गुलदस्ता, मिठाई और शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर आयोजित एक छोटे से आयोजन में राम गोपाल ने केक काटा और सबके साथ मिठाई बाँटी। उन्होंने इस अवसर पर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की और कहा

कि यह केवल मेरा नहीं, आप सभी का दिन है। आपके सहयोग और स्नेह से ही मैं अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभा पा रहा हूँ। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। यह स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है।

राम गोपाल के नेतृत्व में बिलासपुर की ट्रैफ़िक व्यवस्था में निरंतर सुधार देखा गया है। चाहे दुर्घटनाओं की रोकथाम हो या सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की पहल या गौ रक्षा के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाना सहित हर मोर्चे पर उनका कार्य प्रशंसनीय रहा है।

सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों ने ढेरों बधाइयाँ दीं। शहरवासियों को भी यह दिन खास लगा। कई युवाओं ने उन्हें युवाओं के प्रेरणास्रोत अनुशासन का प्रतीक और जनसेवा के सच्चे अधिकारी जैसे स्लोगनों से नवाजा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS