Explore

Search

December 7, 2025 10:20 pm

गरीब दिव्यांग दंपति को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास, जनदर्शन में उठाई आवाज,जिला पंचायत सीओ को जांच के निर्देश 

जनदर्शन में उमड़ी भीड़, अधिकारियों ने कई मामलों पर दिए त्वरित निर्देश

बिलासपुर।जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी और अपर कलेक्टर एस.एस. दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस जनदर्शन में सबसे मार्मिक मामला तखतपुर ब्लॉक के ग्राम हरदी से आए एक दिव्यांग दंपति का रहा, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं जुड़ने की शिकायत की। नेत्रहीन जागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पैरों से दिव्यांग पत्नी संगीता यादव ने बताया कि कई वर्षों से लगातार आवेदन के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला, जबकि गांव के अन्य लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं।

दंपति ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा उनसे पैसों की मांग की गई थी, जो एक गंभीर मामला है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ को तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अन्य प्रमुख मामले:

• ग्राम रतखंडी (जनपद कोटा) के आश्रित गांव बड़े बरर में स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्माण हेतु सरपंच ने आवेदन दिया। सीईओ जिला पंचायत को इसका परीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

• ग्राम ईमलीपारा की श्रीमती करीना खाण्डे ने महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने और आजीविका के लिए सिलाई मशीन की मांग की। महिला बाल विकास विभाग को प्रकरण प्रेषित किया गया।

• ग्राम रलिया (मस्तूरी) के रमेश कुमार ने बताया कि पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री आवास की शेष राशि उन्हें नहीं मिली, जिससे निर्माण कार्य अधूरा रह गया। इस पर भी जिला पंचायत को कार्रवाई सौंपी गई।

• ग्राम भैंसाझार निवासी ब्रह्मानंद ध्रुवे ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन की स्वीकृति के बावजूद राशि न मिलने की शिकायत की। मामला लीड बैंक मैनेजर को भेजा गया।

• ग्राम मदनपुर के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं के प्रबंधन और बिजली खंभा लगाने की मांग की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जनदर्शन में दिखी जनभागीदारी

जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कलेक्टर श्री अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याएं गंभीरता से सुनीं और यथासंभव त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS