सड़कों पर कचरा फेंका तो लगेगा जुर्माना, पेट्रोलिंग टीम रखेगी निगरानी,स्वच्छता में अव्वल बने रहने की तैयारी, शुरू हुई नगर निगम की पेट्रोलिंग सेवा
बिलासपुर।कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर से स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना है।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद अब इसे बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह विशेष टीम स्वच्छता की निरंतरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन शहर में घूमकर सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा और जुर्माना भी लगाएगा। साथ ही, सड़कों पर ठेले, गुमटी और अन्य अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल के तहत लगभग 30 कर्मचारी एक विशेष बस में सवार होकर शहर के विभिन्न वार्डों में नियमित गश्त करेंगे। टीम आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और कचरा नहीं फैलाने की समझाइश देगी। इस मौके पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मी और अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

प्रधान संपादक