Explore

Search

July 20, 2025 8:08 pm

Advertisement Carousel

गर्भवती पत्नी की संदिग्ध मौत, मौलाना पर पिटाई का आरोप


मोहल्लेवालों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
बिलासपुर। तालापारा स्थित तैबा चौक के पास रहने वाले एक मौलाना की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मोहल्ले के लोगों ने मौलाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पत्नी की बेरहमी से पिटाई के कारण उसकी जान चली गई। मृतका चार माह की गर्भवती थी। घटना के बाद मौलाना ने शव को यूपी ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। अब मोहल्ले के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।



जानकारी के अनुसार, कारी बशीर नामक व्यक्ति मुरादाबाद (उप्र) का निवासी है और तालापारा में आकर मदरसा तथा मुरादाबादी बिरयानी सेंटर चलाता है। बिरयानी सेंटर वह अपने भाइयों के साथ मिलकर संचालित करता है। मोहल्ले के बच्चों के लिए उसने मदरसा शुरू किया था, जिसमें एक शिक्षिका भी पढ़ाने आती है। बताया जा रहा है कि इस शिक्षिका को लेकर मौलाना का अपनी पत्नी से विवाद होता रहता था। मोहल्लेवालों ने बताया कि 11 जुलाई की रात इसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और मौलाना ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। देर रात महिला की चीखें सुनाई दी थीं, लेकिन उनके परिवार के विवादित स्वभाव के चलते कोई आगे नहीं आया। अगले दिन सुबह मौलाना ने एक ऑटो बुलाकर पत्नी को निजी अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने सिम्स रेफर कर दिया। रास्ते में तबीयत और बिगड़ने पर वह एक टैक्सी कर पत्नी को सीधे मुरादाबाद ले गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही महिला की मौत हो गई और 13 जुलाई को मुरादाबाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मानते हुए मोहल्लेवालों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मौलाना ने कहा छवि धुमिल करने लगा रहे आरोप
इधर, मौलाना बशीर ने भी पुलिस को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोहल्ले में उनकी छवि अच्छी है, जिससे कुछ लोग जलते हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मोहल्लेवालों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। मौलाना की ओर से भी एक आवेदन मिला है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS