जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में चार जीवित गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कर एक आरोपी को पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र में आरोपी अनमोल खाखा सहित चार लोगों को गौ वध करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। तलाशी में भारी मात्रा में मांस व औजार बरामद हुए। पशु चिकित्सकीय जांच में मांस की पुष्टि गौ मांस के रूप में हुई। आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वही मनोरा चौकी क्षेत्र में चार गौ-वंशों को झारखंड ले जाते समय एक तस्कर देवघर राम नायक को गिरफ्तार किया गया। उसका साथी जंगल में फरार हो गया।
इसी क्रम में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात गौ-तस्कर मोहम्मद ईरशाद खान को भी साईंटांगरटोली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध जिले के तीन थाना क्षेत्रों दोकड़ा, सिटी कोतवाली और तपकरा में गौ तस्करी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। उसके कब्जे से कुल 50 नग गौ-वंश और तीन वाहन दो पिकअप और एक ट्रक जप्त किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस आईपीएस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ-तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा और यह कार्रवाई तस्करी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है।

प्रधान संपादक