रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि वे कल दोपहर 1 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर जाएंगे, जहां वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक्स ट्विटर के माध्यम से दी।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा
कल दोपहर 1 बजे ईडी कार्यालय जाकर अपने बेटे चैतन्य से मुलाकात करूंगा
गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में चैतन्य बघेल को एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री का यह कदम उनके पुत्र के प्रति व्यक्तिगत भावनाओं के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है। ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की संभावना है, क्योंकि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस समर्थकों के एकत्र होने की संभावना जताई जा रही है ।

प्रधान संपादक