Explore

Search

January 26, 2026 4:29 am

जांजगीर में ईडी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला दहन

जांजगीर (राजू शर्मा )प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और उनके परिवार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को जांजगीर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ईडी का पुतला दहन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर राजनीतिक द्वेष के तहत विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।

नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आवाज उठा रही है, जबकि भाजपा सरकार इन संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, गिरधारी यादव, भगवान दास गढ़वाल, लोकेश राठौर, सीमा राजू शर्मा, शत्रुहन दास महंत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS