Explore

Search

September 7, 2025 10:01 pm

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 284 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी रजनेश सिंह ने की पुरस्कृत करने की घोषणा ,जप्त गांजा की बाज़ार मूल्य 35 लाख

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 284 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। 

इस संबंध में एएसपी राजेंद्र जायसवाल एवं अनुज कुमार ने सयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ए.सी.सी.यू.एवं थाना तोरवा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 जुलाई की रात तोरवा क्षेत्र के जगमल चौक पर एक संदिग्ध सफेद मारुति अर्टिगा कार सीजी 04 ओसी 4577को रोका। वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

वाहन की तलाशी में ब्राउन टेप से लिपटे 284 पैकेटों में कुल 284 किलो गांजा बरामद किया जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक आईफोन भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू निवासी मंडला (म.प्र.) एवं नयन कुमार निवासी सिवनी (म.प्र.) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गांजा उड़ीसा से लाने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच करते हुए संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क की एंड-टू-एंड विवेचना एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 के तहत नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी)(2)(सी) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

एसएसपी ने की पुरस्कृत करने की घोषणा 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल एएसपी ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. प्रभारी अनुज कुमार सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह निरीक्षक अजरउद्दीन ए.सी.सी.यू. प्रभारी उपनिरीक्षक कमल नारायण शर्मा तथा टीम के अन्य सदस्यों भरत राठौर राहुल सिंह आतिश पारिक उमाशंकर राठौर सिद्धार्थ पांडेय विकास राम प्रशांत सिंह प्रेम सूर्यवंशी अविनाश कश्यप, महादेव कुजुर, रवि यादव, अजय शर्मा रंजीत खरे समर बहादुर सिंह एवं सरफराज खान की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS