Explore

Search

July 20, 2025 1:07 am

Advertisement Carousel

पुलिस लाइन बिलासपुर में सियान चेतना के सातवे चरणका आयोजन

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा और संरक्षण हेतु बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा और संरक्षण को समर्पित सियान चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन बिलासपुर में किया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम की पहल बिलासपुर के एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है ,अभियान का यह सातवा चरण है कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारीगण एवं उनके परिजन शामिल हुए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। पुलिस अधिकारियों ने उनके हालचाल जाना अनुभव सुने और जीवन की सीखें साझा कीं। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव और आत्मीयता का क्षण है। उन्होंने एसएसपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद इस प्रकार सम्मान और अपनत्व मिलना अत्यंत सुखद और खुशी की बात है ।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने सभी वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए कहा आप सब अनुभव के जीवित भंडार हैं जिनकी छाया में समाज का भविष्य सुरक्षित है। वटवृक्ष के समान वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सुरक्षा हमारा दायित्व है।

इस अवसर पर पुलिस लाइन के आर आई भूपेंद्र गुप्ता, चेतना मित्र गण एवं पुलिस परिवार से जुड़े लगभग वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और समाज के आधारस्तंभ बुजुर्गों के बीच एक सजीव और सार्थक संवाद स्थापित हुआ। इस आयोजन से युवा पीढ़ी को यह संदेश भी दिया कि बुजुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद समाज की सबसे बड़ी पूंजी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS