Explore

Search

July 19, 2025 11:33 am

Advertisement Carousel

शहर के यातायात सुधार हेतु सख्त एक्शन मोड में एसएसपी रजनेश सिंह उतरे सड़क पर ,व्यस्ततम मार्गों का किया निरीक्षण

बिलासपुर।शहर में लगातार बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में नज़र आए। उन्होंने शहर के सबसे अधिक व्यस्त और यातायात दबाव वाले मार्गों का दौरा कर मौके पर यातायात व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इसके पीछे शहर के लोगो को एक सरल सुगम और सुरक्षित आवागमन व्यवस्था प्रदान करना है।

सड़कों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी सिंह ने चौक-चौराहों यू-टर्न डिवाइडर कट और अन्य महत्वपूर्ण यातायात बिंदुओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अवैध पार्किंग रॉन्ग साइड ड्राइविंग और अनधिकृत डिवाइडर कटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। साथ ही यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों पर स्थायी समाधान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

बरसात बन रही चुनौती 

एसएसपी रजनेश सिंह ने विशेष रूप से बारिश के मौसम के दौरान हो रही समस्याओं जैसे कि गीले शोल्डर और जलभराव का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे आवागमन प्रभावित हो रहा है, इसलिए ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

क्यूआरटी टीम को दिया निर्देश किया सतर्क

एसएसपी ने क्विक रिस्पांस टीम को निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया जाए।

रॉन्ग साइड व नो-पार्किंग पर सख्ती

शहर में कुछ स्थानों पर रॉन्ग साइड वाहन चालन और नो पार्किंग में गाड़ियाँ खड़ी किए जाने की घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए एसपी सिंह ने यातायात पुलिस को समन शुल्क का उल्लेख करते हुए सूचना बैनर लगाने के आदेश भी दिए, ताकि लोग नियमों का पालन करें और अव्यवस्था ना फैलाएं।

सरकंडा मार्ग पर विशेष ध्यान देने टीआई को निर्देश 

एसएसपी रजनेश सिंह ने सरकंडा मार्ग का निरीक्षण करते हुए डिवाइडर कटिंग वाले स्थानों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने यू-टर्न के लिए नियंत्रित स्थान चिन्हित करने का सुझाव दिया, जिससे बेतरतीब यू-टर्न और रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर रोक लगाई जा सके।

व्यवसायियों को समझाया शहर आपका 

मार्ग के दोनों ओर दुकानें और फुटकर व्यवसाय के कारण रास्ता संकरा हो जाने की शिकायतों पर उन्होंने व्यापारियों को माइक से सचेत कर मार्ग को बाधित न करने की चेतावनी दी।

एसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। लेकिन ए शहर आपका है इसके लिए आप सभी भी अपनी ज़िम्मेदारी निभायें ,आम जनता की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS