राजेंद्र नगर चौक पर शुक्रवार सुबह हुआ हादसा, परिचित को अस्पताल छोड़ने जा रहे थे मीडिया कर्मी
बिलासपुर। राजेंद्र नगर चौक के पास तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे खड़े मीडियाकर्मी को टक्कर मार दी। इससे मीडियाकर्मी और उनके साथ बैठी युवती को चोटे आई। युवती ने हादसे की सूचना स्वजन को देकर आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल मीडियाकर्मी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित कार के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दिया है।

सरकंडा के राजस्व कालोनी में रहने वाले उपेंद्र शुक्ला मीडियाकर्मी थे। वे शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने एक परिचित को अस्पताल छोड़ने जा रहे थे। स्कूटी सवार मीडियाकर्मी राजेंद्र नगर चौक के पास पहुंचे थे। वे स्कूटी रोककर आगे जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान मुंगेली नाका चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने उनकी स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुक्ला सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और पैर में गंभीर चोटे आई थी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया है।

प्रधान संपादक