प्रकरण में पूर्व में 04 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है
छत्तीसगढ़ ।थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर पुलिस ने गंभीर अपराधों में फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी श्रीमती भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। वह शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक रह चुकी हैं और कंपनी के नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त में सक्रिय थीं।
रायपुर पुलिस के मुताबिक भावना तोमर पर आरोप है कि उन्होंने 03 लाख रुपये उधारी देकर गिरवी के तौर पर 15 लाख रुपये कीमती एक जगुवार कार अपने पास रख ली। बाद में 05 लाख रुपये और लिए जाने के बावजूद भी 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। मामले में पुलिस ने उक्त कार दो मोबाइल फोन कीमत 30,000 और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई एसएसपी आईपीएस डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में एएसपी दौलत राम पोर्ते शहर एएसपी लखन पटले व सीएसपी राजेश देवांगन के देखरेख में की गई।
थाना तेलीबांधा की ओर से प्राप्त पत्र के आधार पर रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए तलाशी वारंट प्राप्त कर उसके निवास पर दबिश दी गई थी। तलाशी के दौरान रोहित सिंह फरार मिला लेकिन बड़ी मात्रा में जमीन से संबंधित दस्तावेज हस्ताक्षरित एवं कोरे स्टांप पेपर कोरे चेक बरामद हुए।

जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि रोहित तोमर वीरेंद्र तोमर एवं उनके परिवारजनों द्वारा उधार के बदले सुरक्षा के तौर पर चेक और स्टांप लिए जाते थे और अत्यधिक ब्याज वसूली के लिए धमकाया जाता था। साथ ही, औने-पौने दाम में जमीन की रजिस्ट्री करवाई जाती थी। ब्याज की रकम कभी नकद तो कभी भावना तोमर शुभ्रा तोमर नेहा तोमर सहित अन्य के बैंक खातों में जमा करवाई जाती थी।
विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर भावना तोमर को विधिवत 15 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले इस प्रकरण में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

प्रधान संपादक