Explore

Search

July 16, 2025 7:13 pm

Advertisement Carousel

फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड जारी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा आ

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने फर्जी तरीके से मोबाइल सिम कार्ड जारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान शुभम यादव उर्फ बब्बू निवासी सिंचाई कॉलोनी, बलौदाबाजार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और आईटी एक्ट की धाराओं 66सी एवं 66डी के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड जारी किए और उन्हें अन्य व्यक्तियों को सौंपकर लाभ प्राप्त किया। जांच के दौरान कई मोबाइल धारकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने न तो कभी सिम कार्ड खरीदे और न ही उनके इस्तेमाल की कोई जानकारी है।

शुरुआती दौर में पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुभम यादव वर्ष 2021 से एक मोबाइल दुकान में आइडिया वोडाफोन कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्यरत था। उसने सिम वितरण के लिए अपने नाम से लापू आईडी बनाया और गांव गांव में अपने लोगो को भेजकर सिम विक्रय करवाता था।

पुलिस सूत्रो का कहना है कि आरोपी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से फर्जी आईडी, नाम और फोटो का उपयोग कर सिम कार्ड सक्रिय किए और उन्हें अन्य लोगों को सौंपा। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS