बलौदाबाजार।जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बार फिर बड़ा संदेश दिया है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत बीते दिन 14 जुलाई को अलग-अलग स्थानों से 10 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने 1,06,000 का अर्थदंड की सजा से दंडित किया है ।
एसपी आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत यातायात बलौदाबाजार भाटापारा और सिमगा में ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए चालकों में से 08 को 10,000-10,000 एक को 11,000 तथा एक अन्य को 15,000 का जुर्माना भरना पड़ा।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया।न्यायालय ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी वाहन चालकों को जुर्माने की सजा से दंडित किया ।
अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
एसपी का पुलिस का साफ संदेश

शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में भी यह चेकिंग अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रहेगा।आमजन से अपील है कि स्वयं वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

प्रधान संपादक