मुंगेली।पुलिस अधीक्षक मुंगेली आईपीएस भोजराम पटेल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पुलिस लाइन मुंगेली में अभियान पहल के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 27 नक्षत्रों के अनुरूप 27 विशिष्ट पौधों सहित कुल 200 से अधिक पौधे लगाए गए।
आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों कोटवारों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री पटेल ने वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी को पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व की जानकारी देते हुए उनके साथ विभिन्न खेलों में भाग भी लिया।
इस दौरान एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित अन्य अधिकारी व पुलिस परिवारजन उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

