Explore

Search

September 8, 2025 2:08 am

व्यापम परीक्षा में हाईटेक नकल करते पकड़ी गई परीक्षार्थी, बहन समेत हिरासत में

एसएसपी के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ दर्ज किया मुक़दमा ,जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तत्काल नकल प्रकरण बनाकर व्यापम के निर्देश पर केंद्राध्यक्ष को भेजा गया ,मामले की जांच जारी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आई जहां व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित उप अभियंता परीक्षा के दौरान नकल करने की सूचना मिली,जैसे ही यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया उन्होंने मौके पर सरकंडा पुलिस को भेजकर मामले की जांच का निर्देश दिया, सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर एक परीक्षार्थी को हाईटेक तरीके से नकल करते हुए पकड़ा।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ऐसी घटनाओं पर “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई गई है। भविष्य में भी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

घटना सरकंडा स्थित परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309 रामदुलारे शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि परीक्षा में शामिल हो रही  कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षार्थी रोल नंबर 13091014 कु. अन्नु सूर्या नामक अभ्यर्थी ने अपने हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर लगाया हुआ था। केंद्र के बाहर मौजूद उसकी बड़ी बहन अनुराधा सूर्या वॉकी टॉकी टैबलेट और मोबाइल फोन के जरिए कैमरे से जुड़े उपकरणों से संपर्क में थी और उसे उत्तर बता रही थी।

इतना ही नहीं, परीक्षा केन्द्र के बाहर नकल करा रही महिला अनुराधा को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला एक संगठित नकल रैकेट की ओर संकेत करता है, जो हाई-टेक उपकरणों की मदद से परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था।

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत व्यापम के निर्देश पर तत्काल केंद्राध्यक्ष और व्यापम के अधिकारियों ने सभी अनुचित साधन इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स जब्त कर नकल प्रकरण बनाकर कार्यवाही की ,सम्पूर्ण प्रकरण में तत्काल नकल प्रकरण बनाकर केंद्राध्यक्ष को भेजा गया और उनकी शिकायत पर एसएसपी ने सरकंडा पुलिस थाने में दोनों बहनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2), 112(2), 61(2), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 72 और छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 03 और 09 के तहत प्रकरण दर्ज कराया ।

दोनों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS