Explore

Search

July 21, 2025 5:17 am

Advertisement Carousel

सैलानियों की शुरू हुआ आवाजाही, कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा का व्यापक इंतजाम के दिया निर्देश

धमतरी। बारिश के मौसम में पर्यटन स्थलों की रौनक और प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। ऐसे ही खास पर्यटन स्थल है धमतरी के गंगरेल बांध, माड़मसिल्ली,नरहरा और रूद्री बैराज। पर्यटन स्थलों में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है। बारिश के मौसम में यहां की छटा अपने आप में निराली होती है। प्रकृति की गोद में गंगरेल बांध सेस लेकर रूद्री बैराज की छटा देखते ही बनती है।

सैलानियों की बढ़ती भीड़, बांध के जल भराव और खतरे को देखते हुए धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का निर्देश दिया है। पर्यटन स्थल के आसपास दुर्घटना को रोकने के मद्देनजर नगर सेना के जवानों के अलावा तैराकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
नगर सेना के ये जवान पर्यटकों को जल क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, सतर्कता बरतने एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य हेतु लगातार निगरानी कर रहे हैं।

कलेक्टर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने बताया कि शनिवार, रविवार अवकाश के दिनों में नगर सेना के जवान इन स्थानों पर मौजूद रहेंगे।कलेक्टर ने जिलेवासियों और आने वाले सैलानियों से अपील की है कि पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते वक्त पूरी तरह सावधानी बरतें। पर्यटन स्थल में तैनात जवानों और अधिकारियों के अलावा बोर्ड में दी गई हिदायतों का गंभीरता के साथ पालन करे। साथ में आए बच्चों पर पूरी तरह नजर रखें और अपने से दूर होने ना दें। प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS