कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक के विशेष गुप्त चैंबर से 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है।
एसपी आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चिल्फी पुलिस ने RJ 14 GG 9595 नंबर के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच बने गुप्त चैंबर से 115 पैकेटों में रखा गया करीब 120 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकरम खान और पप्पु सिंह दोनों निवासी हरनावदा पिया थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान के रूप में हुई है। शुरुआती दौर के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से कोटा राजस्थान ले जा रहे थे।
एसपी धर्मेंद्र छवई ने बताया कि गांजा की तस्करी के लिए ट्रक में अत्यंत पेशेवर तरीके से गुप्त चैंबर तैयार किया गया था ताकि किसी को संदेह न हो। कबीरधाम पुलिस ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत महत्वपूर्ण सफलता बताया है।पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

