Explore

Search

September 6, 2025 11:59 pm

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में रोजगार मेला का सफल आयोजन, 407 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 नवचयनित युवाओं को संबोधित कर बधाई दी

बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में रोजगार मेला के 16वें चरण का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 407 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 नवचयनित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनके योगदान की सराहना की।

बिलासपुर,185 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

बिलासपुर मंडल में आयोजित कार्यक्रम नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जहाँ 173 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से एवं 12 अन्य विभागों सीआईएसएफ और डाक विभाग से चयनित हुए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तोखन साहू केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री ने शुरुआती दौर में तीस नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला महापौर श्रीमती पूजा विधानी मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

रायपुर ,73 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

रायपुर मंडल में रोजगार मेला डब्लूआरएस कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया जहाँ 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 57 अभ्यर्थी कार्यक्रम में फिजिकली उपस्थित रहे।

इनमें रेलवे विभाग से 45 पोस्टल विभाग से 4 गृह मंत्रालय से 2एम स्वास्थ्य मंत्रालय से 5 एवं संस्कृति मंत्रालय से 1 अभ्यर्थी शामिल थे। कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक पुरंदर मिश्र सुनील सोनी, मोतीलाल साहू तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल उपस्थित रहे।

नागपुर ,149 अभ्यर्थियों को नई शुरुआत का अवसर

नागपुर में यह आयोजन मंगल मंडप कड़बी चौक में संपन्न हुआ, जहाँ 149 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक कृष्णा खोपड़े नागपुर पूर्व भी मंच पर उपस्थित थे।

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सार्थक योगदान दिया गया। तीनों मंडलों में अभ्यर्थियों जनप्रतिनिधियों विभागीय अधिकारियों के अलावा मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS