Explore

Search

October 23, 2025 2:23 pm

छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पिथौरा (महासमुंद) निवासी पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शनिवार को उन्होंने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने श्री रौतिया को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा युवा खिलाड़ियों की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है।

श्री रौतिया ने 31 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक नेपाल के पोखरा में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-30 वर्ग में 735 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, खेमराज बाकरे तथा मेहर रविदास समाज के अनेक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सभी ने श्री रौतिया को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS