Explore

Search

October 23, 2025 10:27 pm

एसपी रजनेश सिंह व कलेक्टर संजय अग्रवाल की अगुवाई में चेतना अभियान को मिली नई दिशा समग्र छात्र जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ

बिलासपुर।बिलासपुर जिले में स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु समग्र छात्र जागरूकता अभियान का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यक्रम चेतना अभियान की कड़ी में एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों साइबर सुरक्षा नशामुक्ति महिला व बाल अपराधों पर्यावरण संरक्षण एवं बुजुर्गों के अधिकार जैसे विविध विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी देना है।

प्रत्येक शनिवार को होगा चारों विकासखंडों में आयोजन

इसके लिए जिले के चारों विकासखंडों में चिन्हित स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान को सिलसिलेवार तरीके से चलाने कलेक्टर एसएसपी आने वाले महीनों के लिए बाकायदा रोस्टर तैयार किया है पूरी टीम इस पर काम करेगी ताकि सभी लोगों को जागरूक किया जा सके ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया संदेश

कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा यातायात साइबर अपराध नारी जागरूकता नशामुक्ति एवं मोबाइल की लत बुजुर्गों के अधिकार एवं सम्मान पर्यावरण आदि जैसे विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक गीत नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिससे उपस्थित जनसमूह को प्रभावी संदेश मिला।

एसएसपी रजनेश सिंह का संदेश जागरूक समाज ही सच्चा नागरिक बनता है 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूक समाज ही सच्ची नागरिकता निभा सकता है। कानून तभी प्रभावी हो सकता है जब समाज उसका साथ दे। इसकेलिए युवाओं से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना होगा ।

कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने लिया सुरक्षित जीवन का संकल्प

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा बच्चों में प्रारंभ से ही सजगता एवं संयमित जीवनशैली का विकास आवश्यक है,सभी को सावधानीपूर्वक मर्यादित जीवन जीने की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आज़ सभी सावधानी बरतने एवं सुरक्षित व संयम जीवन जीने हेतु संकल्प लें ।

आयोजित कार्यक्रम में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुश्री रिया चक्रवर्ती एवं सुश्री रिची जैन ने महिला एवं बाल अपराध से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर जानकारी दी। एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे एवं अन्य विशेषज्ञों ने साइबर अपराध नशा मुक्ति मोबाइल एडिक्शन पर्यावरण और बुजुर्गों के प्रति सम्मान जैसे विषयों पर प्रभावशाली व्याख्यान दिए।

स्कूली छात्रों का सम्मान और बुजुर्गों का अभिनंदन

इस अभियान के तहत जहाँ कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं वरिष्ठ नागरिकों को पुष्पगुच्छ व श्रीफल अर्पित कर श्रद्धांजलि स्वरूप सम्मानित किया गया।

मौके पर लर्निंग लाइसेंस का भी किया गया वितरण

इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा तत्काल लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया जिसमे में छात्र-छात्राओं को कलेक्टर और एसएसपी ने मंच से लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया ।

मानव श्रृंखला और रैली से दिया गया जन जागरूकता संदेश ने मन मोह लिया 

कार्यक्रम के अंत में छात्रो ने हाथों में संदेश तख्तियां लेकर यातायात जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने आम जनता को नियमों के पालन का संदेश तो दिया ही लेकिन अपराधों से भी दूर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन परिवहन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग विधिक सेवा प्राधिकरण शिक्षा विभाग एवं अन्य संस्थाओं ने अपनी सहभागिता निभाई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चंदना पाल प्राचार्य ने की जबकि मंच को एएसपी राजेन्द्र जयसवाल एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहले सहित अन्य गणमान्य अतिथियो ने किया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS