Explore

Search

December 7, 2025 8:07 am

शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल की बड़ी पहल

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले स्कूलों को मिलेंगे दो लाख रुपये ,शिक्षकों को भी मिलेगा सम्मान

बिलासपुर।जिले में गुणवत्तापूर्ण और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य संकुल समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

आयोजित बैठक में शिक्षा के हर पहलू पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने घोषणा की कि दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों को 2 लाख रुपये एवं 95 प्रतिशत परिणाम वाले विद्यालयों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि जिला खनिज न्यास निधि से प्रदान की जाएगी। यह राशि विद्यालयों के संचालन और संसाधन सुधार में खर्च की जाएगी।

100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर विशेष रूप से सम्मान

कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण एवं युक्तियुक्तकरण के बाद जिन शिक्षकों को नई शालाओं में पदस्थ किया गया है उन्हें शीघ्र कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए। कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयीन समय में नियमित उपस्थिति पाठ्यक्रम की समय पर पूर्ति एवं रुचिकर अध्यापन के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें यूट्यूब स्मार्ट क्लास आईसीटी, प्रायोगिक शिक्षण समूह शिक्षण जैसे तकनीकी एवं रचनात्मक माध्यमों के अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए गए।

बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक बच्चों को समय प्रबंधन नैतिक मूल्यों, स्वाध्याय की आदत और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणास्रोत जीवन से सीख दिलाएं।

इको क्लब, रेडक्रॉस और एनएसएस की इकाइयों को सक्रिय कर बच्चों को समाज के लिए हेल्पिंग हैंड बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।

मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक आहार जैसे केला, गुड़, चना, मौसमी फल शामिल करने पर जोर दिया गया। साथ ही पाठ्यपुस्तकों के त्वरित वितरण और शिक्षण सामग्री के डिजिटल प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की बात कही गई।

कलेक्टर ने स्कूलों में पूर्व छात्रों को आमंत्रित कर सम्मानित करने और सामुदायिक सहभागिता के जरिए स्कूलों को मजबूत करने के उपाय भी सुझाए।

शिक्षा के क्षेत्र में बिलासपुर कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के द्वारा की जा रही पहल निश्चित रूप से प्रदेश में एक मिसाल पेश करेगी जिससे न केवल परीक्षा परिणाम बेहतर होंगे बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित होगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS