Explore

Search

January 26, 2026 12:51 am

किसी भी समस्या पर माता-पिता से करें बात, पुलिस तक पहुंचाए जानकारी

दुर्ग। पुलिस की महिला रक्षा टीम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत शनिवार को इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नशे से बचाव, साइबर अपराध, सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या की जानकारी अपने माता-पिता को देकर गंभीर मामलों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने प्रेरित किया गया।

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एएसआई संगीता मिश्रा रहीं। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से सतर्क रहने और अपनी निजी जानकारी अनजान लोगों से साझा न करने की समझाइश दी। साथ ही पॉक्सो एक्ट, नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम और इससे बाहर निकलने के उपायों की भी जानकारी दी गई। उन्होंने अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मोबाइल में डायल 112, महिला हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन में आने वाली किसी भी समस्या को अपने माता-पिता, शिक्षकों अथवा विश्वसनीय लोगों से साझा करने की प्रेरणा दी। उन्हें अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने और सतर्कता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर लगभग 145 छात्र-छात्राएं, स्कूल प्रिंसिपल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS