दुर्ग। यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने शुक्रवार शाम छह बजे से देर रात तक जिले भर में विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिले के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने विशेष रूप से दोपहिया वाहनों में तीन सवारी, नशे में धुत वाहन चालक, तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर नजर रखी। इस दौरान 237 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनमें से आठ वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए, जिनके वाहन जब्त कर उन्हें न्यायालय भेजा गया। इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया के लिए आरटीओ को भी पत्र भेजा गया है। तीन सवारी के 36, तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले 25, बिना हेलमेट 56, काली फिल्म लगे दो वाहन तथा अन्य नियम उल्लंघन पर शेष चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान ब्रीथ एनालाइजर मशीन से सभी संदिग्ध चालकों की जांच की गई। चेकिंग पॉइंट्स दुर्ग बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरुद्वारा चौक, खुर्सीपार चौक, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा व छावनी चौक पर लगाए गए थे, जहां यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे। साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी पेट्रोलिंग के जरिए ई-चालान कर हटाने की कार्रवाई की गई।

प्रधान संपादक

