Explore

Search

January 26, 2026 12:51 am

आईपीएल ऑनलाइन सट्टा: मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

भाटापारा। आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर कश्मीरी गली स्थित त्रिभुज गार्डन का निवासी है। इससे पहले पुलिस ने गोवा के बोगमालो में दबिश देकर गिरोह के 15 सदस्यों को रंगेहाथों पकड़ा था। इनके कब्जे से 8.15 लाख की कीमत के मोबाइल, टीवी, लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे।


एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि भाटापारा शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज हैे। गिरोह द्वारा खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 नामक तीन ऑनलाइन सट्टा पैनल्स का संचालन किया जा रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी गिरीश घिरवानी(41) अपने मोबाइल फोन से लॉगिन आईडी द्वारा सट्टा संचालन करता था। वह अपने सहयोगियों को वेतन बैंक खातों से भेजता था। सट्टे से मिली रकम एटीएम कार्ड के माध्यम से निकालकर हवाला के जरिए इधर-उधर करता था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही थी। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने सट्टा संचालन से जुड़े तमाम गतिविधियों की पुष्टि की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS